Raebareli News: ई-रिक्शा चालकों पर जिला प्रशासन का कसा शिकंजा

Raebareli News: इस अभियान में ऐसे रिक्शों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें नाबालिग बच्चे या बिना वैध लाइसेंस धारी चला रहे हैं...;

Report :  Narendra Singh
Update:2025-02-25 16:43 IST

Raebareli News Today District Administration Tightened its Grip on E-Rickshaw Drivers 

Raebareli News: रायबरेली में ई रिक्शों के खिलाफ परिवहन विभाग सघन अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान ऐसे रिक्शों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें नाबालिग बच्चे या बिना वैध लाइसेंस के चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यहाँ परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त चेकिंग दल ने दस ई रिक्शों का चालान किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए यात्री कर अधिकारी रिहाना बानो ने बताया कि पूरे प्रदेश में ई रिक्शा मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ऐसे में परिवहन आयुक्त के निर्देश पर पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में भी इनके खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस अभियान में ऐसे रिक्शों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें नाबालिग बच्चे या बिना वैध लाइसेंस धारी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे दस रिक्शों को सीज़ किया गया है जिनके ड्राइवर वैध लाइसेंसधारी नहीं हैं। पैसेंजर टैक्स आफिसर रिहाना बानो ने बताया कि यह अभियान आगे भी चालू रहेगा। रिहाना बानो.. पैसेंजर टैक्स आफिसर

वहीं दूसरा मामला है

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पूरे अयोध्या मजरे दतौली गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लगभग 12 लाख की ज्वेलरी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पहले सरकारी टीचर जितेंद्र यादव के घर का ताला तोड़कर लगभग 9 लाख की ज्वेलरी और 30 हजार नगदी चोरी की। इसके बाद अंजनी कुमार यादव के घर पर भी ताला तोड़कर लगभग 3 लाख की ज्वेलरी और 24 हजार रुपये नगद चोरी किए गए।

सुबह जब परिजन उठे और घर का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने तत्काल थाने पर सूचना दी और पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है और बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News