Raebareli News: संकल्प नशा मुक्ति स्वास्थ्य सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन
Raebareli News: इस नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन रायबरेली के अपर जिलाधिकारी (ADM) श्री विशाल कुमार यादव ने किया।15 बिस्तरों वाले इस नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश्य नशा पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज प्रदान करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।;
Raebareli News: एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी सीएसआर पहल के तहत समाज के उत्थान और स्वास्थ्य सुधार के प्रति अपने समर्पण को आगे बढ़ाते हुए रायबरेली में निःशुल्क "संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र" का शुभारंभ किया। यह केंद्र एनटीपीसी लिमिटेड और सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च (स्वर ) के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।
इस नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन रायबरेली के अपर जिलाधिकारी (ADM) श्री विशाल कुमार यादव ने किया।15 बिस्तरों वाले इस नशा मुक्ति केंद्र का मुख्य उद्देश्य नशा पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज प्रदान करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। यह परियोजना बारह महीनों की अवधि में संचालित की जाएगी और इसका फोकस रायबरेली जिले के लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उनकी जीवन गुणवत्ता को उन्नत करना है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री विशाल कुमार यादव ने कहा, "एनटीपीसी का यह प्रयास समाज के लिए एक अनुकरणीय कदम है। नशा मुक्ति के क्षेत्र में यह केंद्र जरूरतमंदों को मदद देकर उनका जीवन बेहतर बनाएगा।"
समाज कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध
एनटीपीसी की मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यह केंद्र नशा पीड़ित व्यक्तियों को एक नई राह दिखाने में सहायक होगा।केंद्र में विशेष रूप से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी और परामर्शदाता नशा पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, समुदाय में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि नशा मुक्ति के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाया जा सके। यह पहल एनटीपीसी की उस व्यापक दृष्टि का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी समाज के हर वर्ग के कल्याण और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है।
इस विशेष अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार की मानव संसाधन प्रमुख रूमा डे शर्मा, जीवन ज्योति अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ मधु सिंह, और SVAR के अध्यक्ष मनोज शुक्ला समेत कई गणमान्य अतिथि और संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के संयुक्त निदेशक श्री योगेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीनप्रफुल्ल शर्मा , सचिवालय कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व सभापति धर्मेश तिवारी भी उपस्थित रहे ।
अनुकरणीय कदम
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री विशाल कुमार यादव ने कहा, "एनटीपीसी का यह प्रयास समाज के लिए एक अनुकरणीय कदम है। नशा मुक्ति के क्षेत्र में यह केंद्र जरूरतमंदों को मदद देकर उनका जीवन बेहतर बनाएगा।"एनटीपीसी की मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ बिजली उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यह केंद्र नशा पीड़ित व्यक्तियों को एक नई राह दिखाने में सहायक होगा।"
केंद्र में विशेष रूप से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी और परामर्शदाता नशा पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सेवाएं प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, समुदाय में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, ताकि नशा मुक्ति के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाया जा सके। यह पहल एनटीपीसी की उस व्यापक दृष्टि का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी समाज के हर वर्ग के कल्याण और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती है।