Lucknow News: लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में आया प्रेमिका के साथ मिलाकर ई-रिक्शा चालक की हत्या करने वाला 'आयुष'
Lucknow Crime News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हनुमंत धाम के पास गोमती नदी में ई रिक्शा चालक हिमांशु का शव बरामद हुआ था। मामले में पुलिस ने देर शाम इस घटना में मुख्य आरोपी आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।;
Lucknow News in Hindi: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को हनुमंत धाम के पास गोमती नदी में ई रिक्शा चालक हिमांशु का शव बरामद हुआ था। मामले को लेकर मृतक के परिवार ने मृतक हिमांशु की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड आयुष पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बालू अड्डा पर प्रदर्शन किया था। मामले में पुलिस ने देर शाम इस घटना में मुख्य आरोपी आयुष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पुलिस हिरासत में आई थी पत्नी, प्रेम प्रसंग का खुला था राज
आपको बता दें कि इस मामले में हिमांशु का शव मिलने के बाद परिजनों के आरोप और साक्ष्यों के आधार पर मृतक हिमांशु की पत्नी पायल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। पत्नी पायल से हुई पूछताछ के बाद बताया गया कि पत्नी पायल और पुलिस की गिरफ्त में आने वाले मुख्य आरोपी आयुष के बीच बीते 3 साल से अफेयर चल रहा था। इसी अफेयर के चलते पत्नी पायल ने अपने पति की हत्या की साजिश रची। घटना की रात जबरन अपने पति हिमांशु को घर से बाहर भेजा और बॉयफ्रेंड आयुष के सहारे उसकी हत्या करा दी।
परिजनों ने प्रदर्शन कर की थी मृतक की पत्नी और प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग
आपको बताते चलें कि शनिवार को हुए प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने मृतक हिमांशु की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही। जिसके बाद तकरीबन आधे घंटे तक चली बातचीत के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। हंगामे की सूचना पर सपा विधायक रविदास महरोत्रा भी मौके पर पहुंचे थे और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।