2019 अर्द्धकुम्भ के लिए 1000 परिवहन बसों का तोहफा
इस बार 2019 में होने वाले अर्द्धकुम्भ प्रयाग तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का कार्य 1000 बसें करेंगी। प्रदेश भर में परिवहन निगम की 1000 बसें अर्द्धकुम्भ प्रयाग में ड्यूटी देंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। उ
लखनऊ: इस बार 2019 में होने वाले अर्द्धकुम्भ प्रयाग तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का कार्य 1000 बसें करेंगी। प्रदेश भर में परिवहन निगम की 1000 बसें अर्द्धकुम्भ प्रयाग में ड्यूटी देंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 2019 अर्द्धकुम्भ प्रयाग में श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए 1000 बसों को दुरुस्त करवा लें। इसके लिए उन्होंने परिवहन निगम को अगले साल अक्टूबर महीने तक का समय दिया है। यूपी के सभी बस स्टेशनों को 2019 अर्द्धकुम्भ प्रयाग से जोड़ना लक्ष्य है।
इस बार नहीं होगी दिक्कत
- कुम्भ के दौरान प्रयाग जाने के लिए परिवहन विभाग अपनी बसों को लगाता है।
- ये बसें प्रदेश के सभी स्टेशनों से प्रयाग के लिए चलती हैं, लेकिन बसों की संख्या कम होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
- इस बार बसों की संख्या अधिक होने से प्रयाग जाने में राहत मिलेगी।
700 बसें कम पड़ती हैं
- अब तक करीब 700 बसें कुंभ प्रयाग के समय पर लगती थी। इस बार 300 बसें बढ़ने से श्रद्धालुओं को राहत मिलना तय है।
बस स्टेशनों पर दें ध्यान
सीएम योगी ने बस स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है। 2019 अर्द्धकुम्भ प्रयाग के समय प्रदेश के सभी बस स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने के निर्देश दिए हैं।
बना रहे हैं रणनीति
परिवहन निगम के अफसर इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं। खराब पड़ी बसों को दुरुस्त कराने के लिए विभाग की ओर से पहल की जा सकती है। इसके अलावा बसों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की योजना है।