अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश,126 गिरफ्तार
आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में नोएडा पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। सेक्टर-63 में चल रहे इस कॉल सेंटर से एसएसएन (सोशल सिक्योरिटी नंबर) का गलत इस्तेमाल के नाम पर धमकी देकर पैसे वसूले जा रहे थे।;
नोएडा: आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में नोएडा पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। सेक्टर-63 में चल रहे इस कॉल सेंटर से एसएसएन (सोशल सिक्योरिटी नंबर) का गलत इस्तेमाल के नाम पर धमकी देकर पैसे वसूले जा रहे थे।
कॉलर खुद को अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव बताकर पैसे वसूलते थे। एसएसपी की स्पेशल टीम ने कॉल सेंटर में काम करने वाले 126 लोगोंं को गिरफ्तार किया है। वहीं कॉल सेंटर के दफ्तर से 312 कंप्यूटर व बीस लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी हवाला के माध्यम से पैसे मंगवाते थे।
ये भी पढ़ें...नोएडा प्राधिकरण की आय न होने से गांवों में नहीं बनाए गए शौचालय, हुआ ये हाल
एसएसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि यह कॉल सेंटर सेक्टर-63 के ई ब्लॉक में करीब एक साल से चल रहा था। इसे गुडग़ांव के रहने वाले नरेंद्र पाहुजा और जि मी असीजा चला रहे थे। इस कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों के साथ कई तरह से ठगी की जा रही थी। कॉल करने वाले अमेरिकी नागरिकों को फोन कर बताते थे कि आपके एसएसएन नंबर का गलत इस्तेमाल हो रहा है और आपको गिर तार किया जाएगा।
इसके बाद उन्हें गिरफ्तारी से बचाने के लिए पैसे वसूलते थे। यह पैसे प्ले स्टोर कार्ड के माध्यम से हवाला के जरिए मंगाते थे। इसके अलावा यूएसए के नागरिकों को टैक्स में छूट देने केनाम पर ठगी की जा रही थी। वहां के लोगों से इंटरनेट कॉलिंग से बात कर टैक्स में छूट देने की बात कहकर विश्वास हासिल कर लेते थे और उनसे पैसे अपने अकाउंट में मंगवा लेते थे।
जिला पुलिस की सबसे बड़ी गिरफ्तारी
नोएडा पुलिस की 126 लोगों की गिर तारी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मेरठ जोन में भी इस तरह की एक बार गिर तारी नहीं हुई है। हालांकि एसटीएफ ने करीब दो साल पहले कॉल सेंटर के मामले में ही 151 लोगोंं को गिर तार किया था।
यह फर्जी कॉल सेंटर वल्र्ड वाइड फर्जीवाड़ा का हिस्सा है। इसे दुबई, चीन, अमेरिका से चलाया जा रहा है। इसमें हवाला से लेकर मनी लॉंड्रिंग की जांच की जा रही है। इन लोगों ने हजारों अमेरिकी नागरिकों से ठगी की है। इस कॉल सेंटर के संचालकों की गिर तारी के बाद इस नेटवर्क से पर्दा उठेगा।
ये भी पढ़ें...खुशखबरी: अब जल्द सच होगा नोएडा में अपने घर का सपना, प्राधिकरण ने जारी किए प्रमाण पत्र