Etah News: कावड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में महिला की मौत, ट्रक चालक फरार
Etah News: सोरों लहराघाट से जल भरकर अपने गांव लौट रही महिला कांवड़िया को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
Etah Accident News ( Pic- Social- Media)
Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र में आगरा मार्ग पर कावड़ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सोरों लहराघाट से जल भरकर अपने गांव लौट रही महिला कांवड़िया को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कांवड़ियों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना जलेसर कस्बे के पास हुई, जहां 25 वर्षीय संगीता देवी पत्नी राजवीर, निवासी ग्राम नगला सांवला, पोस्ट मिलखेड़ा, जनपद आगरा, अपने पति और देवर के साथ कावड़ लेकर जा रही थी। रास्ते में संगीता टॉयलेट के लिए रुकी थी। इस दौरान उसका पति राजवीर सिंह थोड़ा आगे निकल गया। जब वह उससे कावड़ लेने के लिए आगे बढ़ी, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और उसके ऊपर से गुजरते हुए चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद कांवड़ियों में भारी गुस्सा देखने को मिला। प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा के मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के दावों की इस घटना ने पोल खोल दी। हालांकि प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है और व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए कैंप भी लगाए गए हैं, लेकिन इस हादसे ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूचना पर थाना जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार राघव ने बताया कि ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं मिली थी, जिसके कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस ट्रक नंबर और चालक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।