UP MLC Election Jhansi: शिक्षक एमएलसी चुनाव के नामांकन का थम गया शोर, मैदान में 14 प्रत्याशी

UP MLC Election Jhansi: झांसी शिक्षक एमएलसी के लिए अब तक 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। एमएलसी चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा तथा 2 फरवरी को मतगणना होगी।

Report :  B.K Kushwaha
Update: 2023-01-12 17:33 GMT

शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन करते प्रत्याशी।

UP MLC Election: झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक एमएलसी के लिए आज अपरान्ह 3 बजे नामांकन का शोर थम गया। स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर बाबूलाल तिवारी एवं निर्दलीय प्रत्याशी जंग बहादुर पटेल ने नामांकन दाखिल किया। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 जनवरी को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। एमएलसी चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा तथा 2 फरवरी को मतगणना होगी।

स्नातक एमएलसी चुनाव में ये 14 प्रत्याशी मैदान में

झांसी शिक्षक एमएलसी के लिए अब तक 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों में लालमणि द्विवेदी प्रयागराज,डॉ हरिओम बादल घाट कोटरा मऊरानीपुर, डॉ सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रयागराज, अशोक कुमार राठौर उरई, जगदीश प्रसाद व्यास, मौदहा हमीरपुर, समीना बानो ,जालौन, इमरान अहमद जालौन, कांग्रेस से डॉक्टर प्रेमचंद यादव प्रयागराज , डॉक्टर हरी प्रताप सिंह प्रयागराज, भाजपा से डॉक्टर बाबूलाल तिवारी, झांसी, उपेंद्र कुमार ,कानपुर, समाजवादी पार्टी से सुरेंद्र प्रताप सिंह पटेल ,प्रयागराज, निर्दलीय जंग बहादुर पटेल, रामकृष्ण वर्मा प्रयागराज शामिल रहे हैं।

जुलूस व सभा में भीड़ जुटाकर बाबूलाल तिवारी ने दिखाई ताकत

भारतीय जनता पार्टी के इलाहाबाद झांसी शिक्षक विधायक भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने सभा के उपरांत विशाल नामांकन जुलूस निकाल कर नामांकन किया। सभा में प्रयागराज कौशांबी सेट बुंदेलखंड के सभी जनपदों से बड़ी संख्या में शिक्षक वस्तु समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं ने डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। नामांकन जुलूस में गुलाब देवी ( शिक्षा मंत्री) , भानु प्रताप वर्मा केंद्रीय मंत्री, मनोहर लाल पंथ मंत्री ,अनुराग शर्मा सांसद ,आर के पटेल ,संजय राय ,उमेश द्विवेदी ,हरगोविंद कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, देवेश कोरी ,संत विलास शिवहरे, नगर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह, संतोष राय, जमुना कुशवाहा, जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, गौरी शंकर वर्मा, विधायक मूलचंद निरंजन विधायक राम रतन कुशवाहा, मनोज प्रजापति, रीना पटेल को गरौठा विधायक जवाहर राजपूत महापौर रामतीर्थ सिंघल, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य, एमएलसी रमा निरंजन, राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, ,संजीव श्रृंगी ऋषि, प्रदीप सरावगी ,राजकुमार रामेंद्र सिंह ,चंद्रप्रकाश खरे, अमर सिद्ध ,कार्यक्रम का संचालन अतुल जैन बंटी ने किया।कार्यक्रम के उपरांत प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया

वित्त विहीन शिक्षकों को दिलाएंगे सम्मान: पटेल

प्रयागराज शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के एस पी पटेल अपने समर्थकों के साथ कमिश्नरी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले एस पी पटेल कहते है कि उनकी पहली लड़ाई वित्तविहीन शिक्षकों को उनका अधिकार दिलाने के लिए होगी। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाना भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। नामांकन जुलूस के दौरान महेश कश्यप, अजय सूद, असलम शेर, सीताराम कुशवाहा, श्याम सुंदर, रघुवीर चौधरी, विश्वप्रता और नीरज अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News