UP News : 2022 बैच के इन 14 आईएएस अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे मिला कौन सा जिला
UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों में बदलाव किया गया है। शासन ने मंगलवार को 14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अफसरा है, जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।;
UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों में बदलाव किया गया है। शासन ने मंगलवार को 14 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है। ये सभी 2022 बैच के आईएएस अफसरा है, जिन्हें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में जिन 14 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी गई हैं। उन्हें उत्कर्ष द्विवेदी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सोनभद्र, आईएएस अभिनव जे जैन को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मथुरा, आईएएस सुनील कुमार धनवंता को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आजमगढ़, आईएएस उत्सव आनंद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट शाहजहांपुर, आईएएस रामेश्वर सुधाकर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ीपुर, आईएएस प्रफुल्ल कुमार शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट रायबरेली, आईएएस मनमोहन मीना को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मुरादाबाद, आईएएस आलोक प्रसाद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बहराइच, आईएएस कुमार सौरभ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जौनपुर बनाया गया है।
इसके अलावा आईएएस नेहा ब्याडवाल को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट जालौन, आईएएस पूजा साहू को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट चित्रकूट, आईएएस दीक्षा जोशी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हरदोई, आईएएस गामिनी सिंघला को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, आईएएस श्रुति शर्मा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट देवरिया बनाया गया है। ये सभी आईएएस असफर 2022 बैच के हैं।