डिफेन्स कॉरिडोर से ढाई लाख नौकरियां ,50 हजार करोड का होगा निवेश- सीएम योगी
कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज डिफेन्स एक्सपो 201 8 के समापन कार्यक्रम में पहुंचे,वहां उन्होंने रक्षा उत्पादों की लगायी गई प्रदर्शनी को देखा।उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पांचवा देश है जो रक्षा उत्पादों का आयात करता है। मेक इन इण्डिया को लेकर डिफेन्स कॉरिडोर आने वाले वक्त में मील का पत्थर साबित होगा। इंडियन इंनड्रास्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) और यूपी एक्सप्रेस वे औधोगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की तरफ से चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय यूपी डिफेन्स एक्सपो 2018 का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को यूपी डिफेन्स एक्सपो 2018 के समापन के मौके पर सीएम योगी सीएसए पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें .......UP इन्वेस्टर्स समिट: रक्षा मंत्री- यूपी डिफेन्स कॉरिडर पर जो हुआ वह अदभुत
सीएम योगी नक कहा, डिफेन्स कॉरिडोर की स्थापना से लगभग ढाई लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। हमारी टीम इन्वेस्टर समिट को लेकर आशंकित थी कि सफल होगा या नहीं लेकिन नेक नियत से सफल रहा। डिफेंस कॉरिडोर को लेकर मैंने रक्षा मंत्री से मिल कर डिफेंस कॉरिडोर को लिए यूपी में लाने का प्रस्ताव दिया। प्रधानमंत्री ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के लिए इन्वेस्टर समिट में घोषणा की। हमारे पहले इन्वेस्टर समिट में 62 हजार करोड़ के कार्य धरातल में उतर गए।
यह भी पढ़ें .......UP इन्वेस्टर्स समिट: रक्षा मंत्री- यूपी डिफेन्स कॉरिडर पर जो हुआ वह अदभुत
सीएम योगी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जब सरकार उत्तर प्रदेश में बनी तो उसे एक साल भी नहीं हुआ था उस समय मेरे मन विचार था कि उत्तर प्रदेश में एक इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाए। इन्वेस्टर समिट को लेकर मै प्रधानमन्त्री से चर्चा करने गया और जब मैंने प्रधानमन्त्री जी को इन्वेस्टर सम्मिट के विषय में बताया तो प्रधानमन्त्री जी हसे और कहा आप की सरकार को एक वर्ष भी पूरा नहीं हो पाया है और इन्वेस्टर समिट करेंगे तो मैंने कहा हां करेंगे । लेकिन इसे लेकर वे पूरी तरह से गंभीर थे इसके नतीजे बहुत ही सार्थक थे।
यह भी पढ़ें .......Defence Expo 2016: देशी-विदेशी कंपनियां हथियारों का करेंगी लाइव डेमो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,डिफेंस कॉरिडोर की नींव जनवरी में रखी जाएगी तब तक तैयारियां मुकम्मल की जा रही है। डिफेंस एक्सपो प्रोत्साहित करने का मंच है।निजी निवेशकों को डिफेंस एक्सपो के माध्यम से समझने का मौका मिला। यूपीडा ने सफल एक्सपो का आयोजन किया,हमारा लक्ष्य है आगामी 5 वर्ष में 50 हजार करोड़ का निवेश यूपी में डिफेंस कॉरिडोर से होगा।