यूपी के लिए अच्छी खबर, कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट जारी
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20,463 नये मामले आये हैं तथा 29,358 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20,463 नये मामले आये हैं तथा 29,358 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 13,13,112 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1,61,600 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अलावा अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में कई अन्य जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया किप्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,33,705 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से लगभग 1 लाख 10 हजार से अधिक निजी एवं सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,34,04,184 सैम्पल की जांच की गयी है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,66,049 क्षेत्रों में 6,10,187 टीम दिवस के माध्यम से 3,46,69,555 घरों के 16,70,64,108 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,10,48,902 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 28,59,250 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,39,08,152 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल से 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण 18 जनपदों में किया जा रहा है। जल्द ही अन्य जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली वो समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवायें।