UttarPradesh News: बड़ी खुशखबरी 28 लाख सरकारी कर्मचारियों को, बढ़कर मिलेगी 3 फीसदी सैलरी
UttarPradesh News: बीते कई महीनों से राज्य कर्म चारियों के संगठनों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके मद्देनजर, सूबे की योगी सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाने का फैसला लिया है।
UP News Today: बीते कई महीनों से राज्य कर्मचारियों के संगठनों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी कि उन्हें बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके मद्देनजर, सूबे की योगी सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2022 से मिलेगा। जिससे जून माह तक एरियर कर्मचारियों को मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 के जुलाई माह में राज्य कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी हुई थी। जिसे दिसंबर माह में दिया गया था।
28 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के इस फैसले से करीब 16 लाख राज्य कर्मचारियों व 12 लाख पेंशनर को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा। वहीं, सरकार पर 1120 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। जानकारी के तौर पर बता दें कि अभी राज्य कर्मचारियों को 31 फीसदी DA मिल रहा है। यह सैलरी का एक हिस्सा होता है, जो एक निश्चित परसेंट में तय होता है, साल में दो बार बढ़ता है।
IPSEF लगातार उठा रहा था मांग
महंगाई भत्ते को बढाने से कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर है। क्योंकि, वो बीते कई महीनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में पत्र लिख रहे थे। बीते दिनों 'इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन' के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर यह बताया था कि कर्मचारियों के परिवार संकट में हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यह मांग बार-बार उठाई थी।