Etah News: महांशिव रात्रि से पूर्व प्राचीन इच्छेश्वर महादेव मंदिर पटना पक्षी विहार, शिवालयों व उर्स मेला स्थल का निरीक्षण

Etah News: तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी भावना विमल और क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उर्स मेले के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-02-22 21:00 IST

Etah News

Etah News: उत्तर प्रदेश:एटा जनपद स्थित सुप्रसिदृ पटना पक्षी विहार का शनिवार को अपर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने तहसील जलेसर क्षेत्र में स्थित पटना पक्षी विहार एवं नगर की बड़ी दरगाह में आयोजित होने वाले उर्स मेले तथा शिवालयों के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने पटना पक्षी विहार स्थित पूर्ण इच्छेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही, नगर की बड़ी दरगाह में शनिवार शाम से आयोजित होने वाले उर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम, सीओ और कोतवाली प्रभारी सहित सभी अधीनस्थ अधिकारियों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम भावना विमल, सीओ नीतीश गर्ग, वन क्षेत्राधिकारी मनीषा कुकरेतिया, ईओ प्रद्युम्न कुमार, नायब तहसीलदार वाजिद हुसैन, एसएफआई महेश चंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव, क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई प्रभारी अशोक सारस्वत, धीरज सिंह और सिटी इंचार्ज जयवीर सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसडीएम-सीओ ने ली पीस कमेटी की बैठक

शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी भावना विमल और क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उर्स मेले के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने मेला कमेटी को शासन की गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि अगर निर्धारित मानकों में कोई कमी पाई गई तो मेला आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।बैठक में मेला कमेटी के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News