Etah News: फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पत्नी की दोस्त के घर दबंगई करने पहुंचा था
Etah News: एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पत्नी की दोस्त के घर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर विवाद सुलझाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस जांच में उसकी सच्चाई सामने आ गई।;
Eath News ( Pic- Social- Media)
Etah News: एटा पुलिस ने जलेसर में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पत्नी की दोस्त के घर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर विवाद सुलझाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस जांच में उसकी सच्चाई सामने आ गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपना नाम हेमंत बुंदेला बताया। जब वह जलेसर क्षेत्र में आईपीएस अधिकारी होने का रौब दिखा रहा था, तभी उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस का ध्यान गया। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि जब वह नाला बाजार में टेम्पर्ड ग्लास लगवा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खाकी वर्दी में लोगों को रास्ता साफ करने के लिए कह रहा था। उसकी बातचीत और आत्मविश्वास से शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने सीओ जलेसर नीतीश गर्ग को बुलाया। जब व्यक्ति से थाने में गहन पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी आईपीएस है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपनी पत्नी की दोस्त के घर किसी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारी बनकर गया था। वहां उसने दबंगई करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसका भंडाफोड़ हो गया। जलेसर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, और आगे की जांच की भी जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसने पहले भी कहीं इसी तरह लोगों को ठगने या डराने की कोशिश की थी या नहीं।