Etah News: विधवा वृद्धा ने एसडीएम पर लगाया बिना कार्रवाई के ही भगा देने का आरोप, एक्स पर खबर वायरल, एसडीएम दे रही हैं सफाई
Etah News: वृद्धा द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगायी गयी आरोप है कि गांव के ही नामजद दबंगो द्वारा उसके बाद हिस्से की निजी जमीन पर बल पूर्वक अवैध निर्माण कराया जा रहा है।;
Etah News पीड़िता ने लगाया एसडीएम पर शिकायत न सुनने और भगाने का आरोप (Photo Social Media)
Etah News: जनपद की तहसील जलेसर के क्षेत्र के गांव नगला गोपाल की एक विधवा वृद्धा द्वारा एसडीएम भावना विमल को एक शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगायी गयी आरोप है कि गांव के ही नामजद दबंगो द्वारा उसके बाद हिस्से की निजी जमीन पर बल पूर्वक अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उक्त पीड़िता द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर में एसडीएम जलेसर पर कार्रवाई नही किये जाने का भी आरोप लगाया गया है।
वहीं अपने बचाव में एसडीएम का कहना है कि मामला न्यायालय में लम्बित है। किंतु अगर मामला न्यायालय में लम्बित होने के बाद भी अगर कोई निर्माण कर रहा है तो प्रशासन को न्यायालय के आदेश तक निर्माण कार्य को रुकवा कर निर्णय तक दोनों पक्षों को कोई भी निर्माण होने से रोकना चाहिए जिससे किसी का अहित न हो।
घटना क्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला गोपाल निवासी विधवा पीड़िता बिरमा देवी पत्नी दाताराम ने बताया कि सुबह एसडीएम भावना विमल को एक शिकायती पत्र सौंपा गया था। जिसमे कहा गया है कि ग्रामसभा बलेसरा के गाटा संख्या 231/0.0280 है0 उसकी निजी भूमि है जिस पर गांव के ही दबंग किस्म के रामप्रकाश पुत्र श्रीराम व उसके लड़के संजय यादव व उमेश यादव अपने हिस्से की जमीन में अपना मकान बना चुके है। अब उक्त आरोपियो ने पीड़िता की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। विरोध करने पर पीड़िता और उसके पुत्र धर्मेन्द्र को मारा पीटा गया। घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गयी। 112 पुलिस ने मौके पर आकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। पीड़िता ने एसडीएम से दबंगो द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को स्थायी रूप से रुकवाये जाने की गुहार लगायी थी। मगर एसडीएम ने बिना कोई कार्रवाई किये ही उसे भगा दिया है।
पीड़िता ने एसडीएम पर लगाए यह आरोप
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर तेजी से वायरल हो गयी। जिसमें उक्त पीड़िता विरमा देवी द्वारा एसडीएम भावना विमल पर भी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही करने, उसे अपने यहां से भगा दिये जाने तथा उसे न्याय नही दिलाये जाने का भी आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर की गयी यह शिकायत मुख्यमंत्री सहित शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
उधर एसडीएम भावना विमल का कहना है कि पीड़िता के आरोप निराधार हैं। उक्त जमीन का विवाद दीवानी न्यायालय में चल रहा है। दूसरे पक्ष द्वारा भी सभी कागजात दिखाये गये हैं। दूसरे पक्ष का आरोप है कि पीड़िता उसकी जमीन हड़पना चाहती है। फिर भी क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।