Etah News: नगर पालिका के चपरासी ने संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Etah News: थाना जलेसर क्षेत्र में नगर पालिका जलेसर में तैनात चपरासी दिनेश गोस्वामी (35 वर्ष) पुत्र कालीचरण, निवासी ब्राह्मणपुरी ने अपने घर के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;
Mahoba News ( Pic- Social- Media)
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र में नगर पालिका जलेसर में तैनात चपरासी दिनेश गोस्वामी (35 वर्ष) पुत्र कालीचरण, निवासी ब्राह्मणपुरी ने अपने घर के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि दिनेश गोस्वामी वर्ष 2007 से नगर पालिका में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। वह जलेसर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले के निवासी थे। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए उन्होंने बताया कि पुलिस घटना के कारण कई जांच कर रही है प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या दिनेश किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे या फिर भी आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण है परिजनों से अलीगंज पूछताछ पर वह कोई भी आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सके अभी सभी संदेह के घेरे में हैं।
परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक
दिनेश गोस्वामी के आत्महत्या करने की खबर से परिजन सदमे में हैं। उनके परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दिनेश शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। उनके इस तरह आत्महत्या करने से सभी हैरान हैं।
नगर पालिका कर्मचारियों में भी शोक
नगर पालिका में उनके सहकर्मियों को जब यह खबर मिली तो वे भी स्तब्ध रह गएऔर भारी संख्या में पालिका कर्मी दिनेश के घर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दिनेश अपने काम में ईमानदार थे और हमेशा समय पर कार्यालय आते थे। उनके साथ काम करने वाले कर्मचारी उनकी आत्महत्या से दुखी हैं।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।