Etah Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बारात चढ़ाकर लौट रही बग्गी को मारी टक्कर, सारथी की दर्दनाक मौत

Etah News: थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर बागवाला मार्ग पर झील के पुल के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्गी को टक्कर मार दी।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2025-02-15 15:02 IST

Etah News Today Road Accident Speeding Truck Hits Wedding Procession Carriage Driver Dies ( Pic- Social- Media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के आसपुर बागवाला मार्ग पर झील के पुल के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा बिदक गया, जिससे बग्गी चला रहे सारथी वेनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना का विवरण 

मृतक 45 वर्षीय वेनीराम थाना रिजोर के गांव जीसुखपुर शाहनी के निवासी थे। वह थाना बागवाला के गांव जरईया से एक बारात चढ़ाकर बग्गी से लौट रहे थे और अपने गांव जा रहे थे। तभी आसपुर बागवाला मार्ग पर झील के पुल के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बग्गी में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण घोड़ा अनियंत्रित होकर इधर-उधर भागने लगा, जिससे वेनीराम बग्गी से गिर गए और गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

मृतक के पुत्र कुलदीप ने बताया कि बीती रात हम बारात चढ़ाकर अपनी दो बग्गी लेकर आ पुर चौराहे की तरफ स आ रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक में मेरे पिताजी की बग्गी में टक्कर मार दी जिससे बग्गी में स्थान लगा घोड़ा बिदक गया और वह बग्गी से नीचे गिर गये और वह उसमें दब गये जिससे उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर बड़े वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News