बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, मौत, CM आवास के पास की घटना

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश और सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हादसे के कुछ देर बाद ही आरोपी चालक राम दयाल निवासी बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया है। ;

Update:2019-11-06 18:11 IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित सीएम आवास चौराहे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार महिला की जिंदगी को छीन लिया। वहीं इस हादसे के बाद से वीवीआईपी चौराहे पर भीषण जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवती को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचित किया।

Full View

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। फिलहाल पुलिस मृतक युवती की शिनाख्त में जुट गई है।

घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसी कड़ी में हादसे की सूचना पर हज़रतगंज सीओ अभय कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर बस को सीज कर दिया है। बता दें कि बस चारबाग की टंडन बस सर्विस की है|

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश और सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हादसे के कुछ देर बाद ही आरोपी चालक राम दयाल निवासी बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें—लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान पहुचें टेक्नो कैंपस, स्टूडेंट्स से हुए रूबरू

Tags:    

Similar News