कैबिनेट मंत्री की सभा से पहले टूटा मंच, तीन घायल, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

Update:2017-02-02 09:17 IST
कैबिनेट मंत्री की सभा से पहले टूटा मंच, तीन घायल, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
  • whatsapp icon

sambhal

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री की सभा शुरू होने से पहले ही मंच पर लगा टेंट का पाइप टूट गया। पाइप टूट जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आगे की स्लाइड में जानिए कहां और कैसे हुए ये हादसा

संभल के सैफ खां सराय मोहल्ले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व संभल विधानसभा से प्रत्याशी इक़बाल महमूद की जनसभा थी। जिसमें मंच लगाया था। अचानक ही मंच पर लगा टेंट का पीपर निकलकर गिर गया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों से सपा के कई पदाधिकारी मिलने पहुंचे। घायलों में हारून, भूरा और सज्जाद निवासी बिचौली के हैं।

Tags:    

Similar News