4 लाख कांवड़िये करेंगे बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक, कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था

Update:2017-07-21 11:14 IST

मेरठ: शहर के औघड़नाथ मंदिर में करीब चार लाख से अधिक कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। हरिद्वार से भारी संख्या में गंगाजल लेकर कांवड़िये गुरूवार आधी रात को ही भारी संख्या में उमड़े हैं। बाबा औघड़नाथ मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर में एटीएस, आरएएफ और सेना भारी संख्या में तैनात हैं। खूफियां एजेंसिया भी सतर्क हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के कुशीनगर में कांवड़ियों के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, 1 की मौत, 14 घायल

ये होगा जलाभिषेक का समय

-पंडित विनोद त्यागी के मुताबिक त्रयोदशी रात्रि 1 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर शुक्रवार रात 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी।

-जिसके बाद चतुर्दर्शी शुरू हो जाएगी और शनिवार शाम 6 बजकर 28 मिनट तक होगी।

-सुबह सूर्योदय के बाद 5 बजकर 40 मिनट से भगवान शिव की पूजा शुरू होगी। शनिवार शाम 6 बजकर 28 मिनट तक चलेगी।

-शुक्रवार रात 9 बजकर 50 मिनट से शिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।

आगे की स्लाइड में जानिए सुरक्षा व्यवस्था

ऐसी होगी रूट व्यवस्था

-बाबा औघड़नाथ मंदिर में भारी संख्या में कांवड़िये पहुंचेंगे। यहां रूट डायवर्जन किया जाएगा।

-एक किलोमीटर तक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है।

-बालाजी मंदिर, मिलिट्री अस्पतलाल, हनुमान चौक, बॉम्बे बाजार में बैरियर लगाया जाएगा। कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

ये होगी सुरक्षा

-एसपी सिटी मानसिंह चौहान ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर परिसर में अंदर की सुरक्षा में एडीएम फाइनेंस और एसपी क्राइम शिवराम यादव की होगी।

-बाहर एसपी सिटी और एसपी एएसपी कैंट की तैनात होगी। मंदिर में चार एडिशनल एसपी, आठ सीओ, 13 थाना प्रभारी, एटीएस की टीम, दो कंपनी आरएएफ, एक कंपनी एसएसबी, एक कंपनी पीएससी, आरएएफ और 250 पुलिसकर्मी होंगे।

-इसके अलावा ड्रोन से निगरानी होगी। कांवड़िये सीसीटीवी कैमरों की नजर में होंगे।

-वहीं घुडसवार दस्ता, चार दमकल, डॉग स्क्वाएड, बम निरोधक दस्ता, एलआईयू और इंटेलीजेंस की टीम तैनात होगी।

Tags:    

Similar News