बरेली: शादी के नाम पर एक 50 वर्षीय बुजुर्ग से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो युवकों की मदद से युवती ने बुजुर्ग से पैसे भी ठग लिए और शादी भी नहीं की। अब यह बुजुर्ग पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
क्या है पूरा मामला
-ढिलवारी गांव का एक ग्रामीण 15 साल पहले बिहार से शादी करके पत्नी के साथ आया था।
-इसके बाद उनकी दो बेटियां भी हुई थी।
-पिछले तीन साल पहले ग्रामीण की पत्नी अपनी दो बेटियों के साल घर से निकली लेकिन फिर वापस न लौटी।
-अब इस ग्रामीण की उम्र 50 साल है।
-50 साल के एक बुजुर्ग ने गांव में कई जगह दूसरी शादी करने की चर्चा की।
दूसरे गांव के दो युवकों ने की ठगी
-दूसरे गांव में रहने वाले दो युवकों ने एक युवती के साथ मिलकर ग्रामीण को शादी का झांसा देकर ठगी की।
-युवकों ने लड़की वालो को गरीब बताते हुए खर्च के बहाने से बुजुर्ग से 42 हजार रुपये ले लिए।
-मंगलवार को इन्ही युवकों के साथ युवती ने कस्बे की दुकानों से साड़ी जेवर आदि खरीदे।
-इसके बाद दुल्हन की तरह सजकर आंवला के भूतेश्वर तिराहा बस स्टैंड पर आई।
-ग्रामीण भी अपने बहनोई को लेकर चौराहे पर पहुंचा।
-युवती ने बस स्टैंड पर ही दुल्हे के शरीर से बदबू आने की बात कहकर साथ जाने से इंकार कर दिया।
-हंगामा देखकर जब राहगीर एकत्र होने लगे तो युवती दो साडियां ग्रामीण के बहनोई को थमाकर निकल ली।
-पीछे से दोनो युवक भी उसे समझाकर लाने की बात कहकर बाइक से चले गये।
बुजुर्ग को पता चली सच्चाई
शादी के सपने सजाये बैठे बुजुर्ग ने पहले काफी देर इंतजार किया फिर मायूस होकर घर लौट गया।
-उसके बहनोई ने जानकारी निकाली तो पता लगा कि करीब 35 वर्षीय वह युवती पास के ही एक गांव की रहने वाली है।
-दोनो युवक उसे योजना के तहत तीन दिन के लिए तय करके लाए थे।
-बहनोई ने बताया कि घटना से उनका साला काफी सदमे में है, वह उसे समझा रहे है।
-एसएसआई योगेंद्र शर्मा ने इस तहर की किसी तहरीर के आने से इंकार किया।