शिक्षक संघ का दावा, पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे 577 शिक्षकों की कोरोना से मौत

शिक्षक संघ ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे अब तक 577 शिक्षकों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-04-29 14:39 IST
ड्यूटी करते कर्मचारी (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच राज्य शिक्षक संगठन ने दावा किया है कि अब तक चुनाव के दौरान 577 बेसिक शिक्षकों ने अपनी जान गंवा दी है।

राज्य शिक्षक संगठन की ओर से पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले 577 शिक्षकों की सूची उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई है। इसी के साथ संगठन ने 2 मई को होने वाली मतगणना को टालने की मांग भी की है। हालांकि अब तक मतगणना को टालने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कर्मचारियों में डर का माहौल

बता दें कि ड्यूटी में तैनात किए गए कई कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। साथ ही कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी हो चुके हैं। जिसके चलते दूसरे कर्मचारियों में डर बैठ गया है। जिसके बाद मतगणना (Counting) रोकने की मांग उठने लगी है। ताकि अन्य कर्मचारी कोरोना से सुरक्षित रह सकें।

ड्यूटी के लिए जाती महिलाएं (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वहीं इस बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के नाम पर 71 जिलों में 577 बेसिक शिक्षकों को संक्रमित कर दिया, हम उनका नाम चुनाव आयोग को सौंप रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी कई जिलों से टीचरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी आनी बाकी है। लोग डरे हुए हैं। उनको डर है कि कहीं उनके परिवार को कोरोना न हो जाए।

हम करेंगे मतगणना का बहिष्कार

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मतगणना को टाला नहीं जाता है तो हम इसका बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। चुनाव ड्यूटी की वजह से लाखों लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। लेकिन चुनाव आयोग गंभीर नहीं है, अगर आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Tags:    

Similar News