प्रयागराज: स्नानार्थियों से भरी कार खड़ी ट्रक में भिड़ी, एक की मौत, पांच घायल

पुलिस सभी घायलों को बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन भर्ती कराया। जहां पर राजेश पांडे, दिव्या पांडे, प्रेम कुमारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने वृद्ध मृत महिला का शव पीएम को भेजा। एक ही परिवार के सदस्यो की हादसे में मौत हो गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर परिजनों में मातम छा गया औऱ रोते बिलखते लोग पीएम हाउस पहुंचे।

Update:2019-02-10 17:10 IST

आशीष पाण्डेय,

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर कुम्भ में संगम स्नान कर परिवार सहित कार से घर वापसी में घूरपुर थाने के सामने रीवा हाईवे पर पहुंचते ही कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर बेतरतीब खड़े ट्रक के पीछे घुस जाने से कार सवार एक वृद्ध महिला क़ी मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी क़ो पुलिस ने मशक्कत कर बाहर निकाल एसआरएन में भर्ती कराया। औऱ वृद्ध महिला के शव को पीएम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें— वसंत पंचमी: प्रयाग की जनता कर रही श्रद्धालुओं का आतिथ्य, जगह-जगह लगे भण्डारे

हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर गांव निवासी राजेश कुमार पांडे 24 वर्ष पुत्र शिवमूर्ति अल्टो कार से परिवार सहित रविवार की सुबह कुम्भ में संगम स्नान कर परिजनों समेत घर जा रहे थे। नैनी की तरफ से पुलिस कर्मियों ने रोक उन्हे रीवा रोड की तरफ से जाने को कहा कार जैसे ही सुबह दस बजे घूरपूर थाने के सामने रीवा हाईवे पर पहुंची तो कार के अगले पहिये का एक टायर दग गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर बेतरतीब खड़े बाइक को टक्कर मारते आगे खड़े ट्रक के पीछे घुस गई। कार सवार स्नानार्थी बुरी तरह घायल हो कार में फंस गये।

ये भी पढ़ें— संत और बसंत के साथ संगम में डुबकी लगा रहे करोंड़ो श्रद्धालु

मौके पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाल सीएचसी जसरा ले गई। जहां पर राजेश पांडे की वृद्ध माता देवकली 70 पत्नी शिव मूर्ति निवासी भगेसर को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। राजेश पांडे सहित पत्नी दिव्या पाण्डे 23 पत्नी राजेश पांडे भगेसर, प्रेम कुमारी पत्नी श्रीकांत निवासी लेखापुर पैथिया, शिवांगी 5 पुत्री राकेश पांडे भगेसर, लवकुश पाण्डे 10 पुत्र श्रीकांत लेखापुर गंभीर रूप से घायल हो गये।

ये भी पढ़ें— किन्नर अखाड़े के बाद अब सखी अखाड़ा भी बनने को तैयार

पुलिस सभी घायलों को बाहर निकाल प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन भर्ती कराया। जहां पर राजेश पांडे, दिव्या पांडे, प्रेम कुमारी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने वृद्ध मृत महिला का शव पीएम को भेजा। एक ही परिवार के सदस्यो की हादसे में मौत हो गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पर परिजनों में मातम छा गया औऱ रोते बिलखते लोग पीएम हाउस पहुंचे।

Tags:    

Similar News