Lucknow News: ऑपरेशन जनहित: गोमती नगर के पौश इलाके में टूटा डिवाइडर बन सकता है बड़ी दुघर्टना का सबब, सावधानी हटी बड़ी दुघर्टना घटी

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित पौश इलाके का चौराहा जो इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान और शहीद पथ से लगभग 1 किमी और कठौता चौराहे से आधे किमी की दूरी पर है।;

Update:2025-03-05 20:26 IST

Lucknow News: Photo-News Track

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित पौश इलाके का चौराहा जो इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान और शहीद पथ से लगभग 1 किमी और कठौता चौराहे से आधे किमी की दूरी पर है। इन दिनों सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर समस्या बन गया है। यह चौराहा विशेष-विक्रांत विजयंत और विभव खण्ड का मुख्य मार्ग है, जहां दिन और शाम के समय भारी ट्रैफिक रहती है। एक तरफ यह चौराहा अयोध्या रोड से मंत्री आवास को जोड़ता है, तो दूसरी ओर कठौता से पिकप चौराहे को जोड़ता है।




दुर्घटना का खतरा, टूटा डिवाइडर बना वजह

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस चौराहे से सटे कठौता चौराहे की ओर जाने वाली सड़क पर टूटा हुआ डिवाइडर लंबे समय से सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बना हुआ है। इस टूटी हुई दीवार के कारण यहां किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। किसी भी वाहन का संतुलन बिगड़ने से बड़ा हादसा हो सकता है। और यह स्थिति खासकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अधिक जोखिमपूर्ण है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह टूटा हुआ डिवाइडर पिछले एक साल से यथावत पड़ा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।




 


मंगलवार रात हुआ हादसा

मंगलवार रात को इस टूटी डिवाइडर के पास एक चार पहिया वाहन गिर गया। जिससे वाहन चालक को गंभीर चोटें आईं। यह घटना इस इलाके में बढ़ते खतरे को उजागर करती है। आसपास के लोगों ने बताया कि दो साल पहले इसी इलाके में एक बाइक सवार नाले में गिरकर अपनी जान गंवा चुका है। इन घटनाओं के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है, और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर वीआईपी मूवमेंट भी होते रहते हैं, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इस खतरनाक स्थिति पर जल्द कार्रवाई करेगा या किसी बड़ी घटना का इंतजार करेगा।

बीकेटी विधायक और स्थानीय पार्षद ने दिया आश्वासन

मामले को लेकर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने न्यूज ट्रैक से बातचीत में कहा कि इस मसले पर नगर आयुक्त से बात करेंगे। और जल्द इसका निस्तारण किया जाएगा। तो वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय सभासद शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि इसकी मरम्मत का काम पास हो चुका है। और एलडीए की ओर से देरी हो रही है।

नगर आयुक्त ने दिया भरोसा

वहीं नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही इसके निस्तारण को लेकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को लेकर एलडीए वीसी से संपर्क किया गया तो उनके स्टाफ से जानकरी मिली कि एलडीए उपाध्यक्ष मिटिंग में हैं, अभी बात नहीं हो सकती है।  




 


Tags:    

Similar News