कानपुर: सेल्फी लेने का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि उसके आगे मानवता, इंसानियत और फर्ज जैसे शब्द छोटे पड़ने लगे हैं। किसी की जान भी जा रही हो तो उसकी मदद के बजाय उसे कैमरे में कैद करना लोगों को अच्छा लगता है।
ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देखने को मिला। यहां एक व्यक्ति हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवान उसे बचाने की जगह सेल्फी लेते और वीडियो बनाते दिखाई पड़े।
क्या थी घटना ?
-कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर एक व्यक्ति जोधपुर-हावड़ा ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया।
-इस दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।
-जब ये ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की नजर उस पर गई।
-लेकिन अजीब बात यह रही कि जवान उस व्यक्ति को बचाने की जगह उसका विडियो बनाते दिखे।
वह जिंदा तड़पता रहा और ट्रेन चल पड़ी
-ट्रेन की बोगी पर झुलसा व्यक्ति जिंदा था वह तड़प रहा था।
-ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर 10 मिनट रुकी रही लेकिन कोई भी जवान उसकी मदद को आगे नहीं आया।
-आरपीएफ और जीआरपी की इस हरकत से प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में खासा रोष था।
-आखिरकार ट्रेन उस घायल व्यक्ति के साथ ही प्लेटफार्म से रवाना हो गई।
यात्री योगेश ने बताया कि यह युवक कब हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन इंसानियत के नाते जब ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल पर पहुंची तो सुरक्षा बलों को इसकी मदद करनी चाहिए थी लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया।