Aaj ka Mausam : यूपी में मौसम ने ली करवट, आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना
Aaj Ka Mausam 13 April 2024: उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज (13 अप्रैल 2024) से 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंधी तूफान को लेकर सचेत किया गया है।;
Aaj Ka Mausam 13 April 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में मार्च में हुए होली के त्यौहार के बाद से ही गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगी थी, हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी सूचना दी है। उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज (13 अप्रैल 2024) से 15 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंधी तूफान को लेकर सचेत किया गया है। बारिश और तेज हवा के कारण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत एवं उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सूबे के कई हिस्सों में 13 से 15 अप्रैल के बीच बारिश, तेज हवाएं और आंधी तूफान की प्रबल सम्भावना है। इसके साथ ही 14 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश और तेज हवाओं के कारण आगामी 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में औसतन 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की सम्भावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
इन स्थानों पर 13 और 14 अप्रैल को होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 अप्रैल को अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ़्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली एवं आस पास के क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है। वहीं, आगरा, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर एवं आस पास के क्षेत्र में बादलों की गरज के साथ ओले गिरने की आशंका जताई गई है।
बादलों की गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना
वहीं, 14 और 15 अप्रैल को आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, शामली एवं आस पास के क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोकेदार हवाओं के साथ बादलों की गरज और चमक के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव एवं आस-पास के क्षेत्र में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि बीते 24 घंटों में सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ में ओलावृष्टि हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, विदर्भ, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में भी आंधी तूफान व बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने 12-14 अप्रैल को भी तेज बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 13-15 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान की संभावना है। वहीं, बिजली कड़कने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को ओलावृष्टि हो सकती है।