Aaj Ka Mausam: यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, आज इन जिलों में बरसेंगे बदरा
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश बारिश का सिलसिला दो सितंबर तक जारी रहेगा। आज का मौसम भी सुहावना रहने की आशंका है।
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों से धीमा पड़ा मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। आज यानी गुरुवार सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए हुए हैं। कल यानी बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग की जारी नई रिपोर्ट के अनुसार बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। आने वाले दो सितंबर तक प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है। आज के मौसम की बात करें तो सूबे के कई हिस्सों में आज भी बारिश होने की आशंका है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
आज यानी गुरुवार को सुबह से ही यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने जिलों में बारिश को लेकर अपनी भनिवष्यवाणी की थी। आज जिन जिलों में बारिश होने की आशंका है उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही 30 अगस्त तक पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज पूर्वी यूपी में भी बारिश होने की आशंका है।
2 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश
30 अगस्त से 2 सितंबर तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। आने वाले महीने में भी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार कल यानी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सो में बारिश होने की आशंका है। साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक यह सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बारिश होने की आशंका है।