CM Yogi on Ayodhya Case: सांसद अवधेश प्रसाद के रोने पर CM योगी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- अयोध्या के सांसद कर रहे नौटंकी

CM Yogi on Ayodhya Case: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या पर पहली बार प्रतिक्रिया दी और सपा पर जमकर हमला बोला।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-02 16:24 IST

CM Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

CM Yogi on Ayodhya Case: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में एक दलित युवती की हत्या पर पहली बार प्रतिक्रिया दी और सपा पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी गुस्से में नजर आए और कहा कि इस हत्याकांड में सपा का कोई ना कोई दरिंदा जरूर शामिल होगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सांसद लोग इस घटना पर केवल नाटक कर रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा, "सपा सुधरने वाली नहीं है, क्यूंकि कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती।" उन्होंने आगे कहा, "सपा को गाजी-पाजी बहुत पसंद हैं, उन्हें मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब यादव प्रिय है, जो एक बेटी पर हमला करता है। सपा पूरी तरह से विकास विरोधी है और इनकी सोच सैफई से बाहर नहीं निकलती।"

फूट-फूटकर रोने लगे थे फैजाबाद सांसद

अयोध्या में 22 साल की दलित युवती का शव नग्न अवस्था में 1 फरवरी को सूखी नहर में पड़ा मिला। जब उनको इस घटना की खबर हुई तो वे जोर-जोर से रोने लगे। युवती 30 जनवरी की रात से लापता थी। जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ। इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सांसद खबर पाने पर अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड स्थित पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसके बाद अगले दिन यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप व जघन्य हत्या पर उनसे सवाल पूछा गया तो वे फूट फूट कर सांसद अवधेश प्रसाद रोने लगे। उन्होंने कहा अगर बिटिया को इंसाफ नही मिला तो इस्तीफा दे दूंगा।

क्या है पूरा मामला

अयोध्या में बीते दिन दलित युवती की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर देने की घटना सामने आई। उसके शव को नग्न हालत में नाले में फेंका हुआ बरामद हुआ। आरोपियों ने युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए। दोनों आंखें फोड़ दी । इस घटना से हर किसी का रूह कांप उठा। इसी मामले को लेकर अवधेश मीडिया से बात कर रहे थे, जिस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगे।

Tags:    

Similar News