Aaj Ka Mausam: अब ठंड के साथ कोहरा भी दिखाने लगा असर, दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
Aaj Ka Mausam: प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान अब 30 डिग्री के नीचे रह रहा है। वहीं प्रदेश के पूर्वी यूपी के कई शहरों में कोहरा भी पड़ने लगा है।;
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब दिन प्रतिदिन बदलता जा रहा है। रात में अब अच्छी-खासी ठंड पड़ने लगी है। लेकिन दिन के मौसम में अभी कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिल रहा है। जिससे दिन में अभी गर्मी का अससास हो रहा है। वहीं तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान अब 30 डिग्री के नीचे रह रहा है। वहीं प्रदेश के पूर्वी यूपी के कई शहरों में कोहरा भी पड़ने लगा है।
मौमस विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाएगी और इसके साथ कोहरा भी अपना असर दिखाता जाएगा। अब प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है। अभी ठंड भी कोई खास नहीं पड़ रही है। लेकिन 25 नवंबर के बाद से ठंड अपना असर धीरे-धीरे और दिखाने लगेगी। दिसंबर की शुरुआत से सर्दी काफी पड़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम में चार-पांच दिनों तक कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है।
शुक्रवार को लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, कानपुर, उन्नाव, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, हापुड़, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद सहित लगभग सभी जिलों में दिन में तेज धूप खिली रही तो वहीं शाम होते-होते मौसम ठंडा हो गया और रात में ठंड पड़ने लगी। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकार्ड नहीं की गई।
जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
यूपी में 9 नवंबर को मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी यूपी के हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली में तो वहीं पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के इलाकों में धुंध के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।
वहीं तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जा रही। इसी के चलते ठंड बढ़ रही है। मुजफ्फरनगर में 16.7℃, नजीबाबाद में 17.5℃, अयोध्या में 17℃, चुर्क में 17℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। बाराबंकी में 19.4℃, कानपुर शहर में 18℃, इटावा में 18.4℃, गोरखपुर में 19.4℃, बहराइच में 19.4℃, फुरसतगंज में 18.8℃ और गाजीपुर में 18℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। बुलंदशहर में 28℃, मेरठ में 29.7℃, मुजफ्फरनगर में 28.5℃, मुरादाबाद में 29.5℃, नजीबाबाद में 28.5℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया।