Aaj ka Mausam : यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे में बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Aaj ka Mausam 07 May 2024 : उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में 06 मई से प्री-मानसून गतिविधियों के शुरु होने की आशंका व्यक्त की है। इससे पूर्वी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है।
Aaj ka Mausam 07 May 2024 : उत्तर प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में 06 मई से प्री-मानसून गतिविधियों के शुरु होने की आशंका व्यक्त की है। इससे पूर्वी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के लखफ सहित पूर्वी यूपी के 7 से 10 मई के बीच बारिश होने का पूर्वानुमान है। बारिश होने से तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी होने की संभावना है। आम जनमानस को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज 07 मई को लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही छिटपुट स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, आईएमडी ने 8 मई से 12 मई के बीच लखनऊ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस हफ्ते लखनऊ का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
इन जिलों में होगी बरसात
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के गाजीपुर में 7 से 12 मई के बीच गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, हरदोई, झांसी, कानपुर, कुशीनगर, कन्नौज, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, नोएडा, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बाराबंकी, बरेली, भदौही, बहराइच, बलिया, गाजियाबाद, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, फुरसतगंज और मुजफ्फरनगर में गरज-चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
पूर्वी यूपी में सावधान रहने की जरूरत
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत में 6 मई से प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इससे पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यो में झमाझम बारिश होगी। इस दौरान तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। वहीं, चक्रवाती परिसंचरण के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में आंधी और बारिश से सावधान रहने की सलाह दी है।