Aaj Ka Mausam: नवरात्र तक यूपी में बारिश के आसार नहीं, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: दो अक्टूबर यानी बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। लखनऊ में दिन में तेज धूप खिली रहेगी।;

Report :  Network
Update:2024-10-02 07:33 IST

Weathet Update (Pic:Social Media)

Aaj Ka Mausam:  यूपी में अब नवरात्र तक बारिश के आसार नजर नहीं आ हरे हैं। मंगलवार को लखनऊ सहित कानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन में तेज धूप खिली रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों लगातार हुई बारिश ने जहां मौसम खुशनुमा बना दिया था तो वहीं अब मौसम के बदले मिजाज से गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन सुबह और शाम के मौसम में नरमी भी देखी जा रही है।

लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं

मौसम विभाग के अनुसार अब दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों से मौसम की अगले तीन-चार दिनों में विदाई होने वाली है। अक्टूबर महीने की शुरुवात ही तेज धूप से हुई। मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा दिन में तेज धूप रहेगी और आसमान साफ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही रहेगी लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं। मौसम शुष्क रहेगा। अगर ऐसा ही मौसम बना रहा जिस तरह से इस समय है तो जल्द की मानसून उत्तर प्रदेश से विदा हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में यूपी में कहीं भी तेज बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

दो अक्टूबर यानी बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। लखनऊ में दिन में तेज धूप खिली रहेगी। वहीं कानुपर, उन्नाव, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, गजरौला, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में तेज धूप खिली रहेगी। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पडे़गा।

जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार अक्टूबर को प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, बागपत, मुरादाबाद, रामपुर में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 5 और 6 अक्टूबर को भी पश्चिमी-पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News