Aaj Ka Mausam: यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

Aaj Ka Mausam: शनिवार को यूपी के 7 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

Report :  Network
Update:2024-10-26 07:42 IST

UP Weather Update: सांकेतिक तस्वीर (Photo - Social Media)

Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम अब करवट बदले वाला है। चक्रवाती तूफान दाना का असर यूपी में भी दिखने लगा है। इसके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। यूपी के कई जिलों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। इस दौरान हवाएं भी चलती रहीं जिससे मौसम में नरमी देखी गई। नम हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। यहां दिन में धूप निकली रहेगी और हल्की गर्मी का भी अहसास होगा। मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं जैसे-जैसे दिन बीतता जाएगा मौसम में नरमी देखने को मिलेगी और रात में हल्की ठंड होगी। यूपी में आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों पूर्वी और पश्चिमी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

इन जिलों में आज होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यूपी के इन 7 जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और चंद्रौली में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

27 अक्टूबर को 17 जिलों में बारिश का अनुमान

वहीं रविवार यानी 27 अक्टूबर को प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं पर चमक और गरज के साथ बूंदाबांदी भी होने की संभावना जताई गई है। इस बीच चित्रकूट, बांदा, वाराणसी, फतेहपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, जौनपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। 28 अक्टूबर को भी दक्षिण पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है। दिन में धूप खिली रहेगी और सुबह-शाम मौसम में ठंड भी देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News