Aaj Ka Mausam: निकाल लें रजाई और कंबल, यूपी में अब पड़ने वाली है ठंड, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार दस नवंबर के बाद से सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी। सुबह और शाम के समय अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगेगी।;

Report :  Network
Update:2024-11-02 06:50 IST

UP Weather Update (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam: नवंबर का महीना शुरू होते ही मौसम में कुछ-कुछ बदलाव भी देखने को मिलने लगा है। अब सुबह और शाम को हल्की ठंड पड़ने लगी है। लेकिन वहीं दिन में तेज धूप खिली रहने से दिन में गर्मी पड़ रही है। लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलने लगता है वैसे-वैसे मौसम में नरमी भी दिखने लगती है। शाम होते-होते हल्की ठंड शुरू हो जाती है। मौसम विभाग के अनुसार दस नवंबर के बाद से सर्दी अपना असर दिखाने लगेगी। सुबह और शाम के समय अच्छी खासी सर्दी पड़ने लगेगी।

शुक्रवार को भी दिन के मौसम में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, चित्रकूट, कानपुर, बांदा, रायबरेली, रामपुर अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, सहारनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, हापुड़ सहित यूपी के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा, कहीं भी बारशि दर्ज नहीं की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार दस नवंबर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। सुबह और शाम को ठंड अपना असर दिखाने लगेगी। अभी हल्की ठंड पड़ रही है। आने वाले समय में इसमें इजाफा देखने को मिलेगा।

जानिए कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी जिससे मौसम में गर्मी देखने को मिलेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश का कोई अलर्ट जानी नहीं किया गया है। मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है।

जानिए तीन से सात नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

तीन नवंबर को प्रदेश के मौसम में कोई बदलाव होने वाला नहीं दिख रहा है। दिन में धूप खिली रहेगी। वहीं सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ेगी। प्रदेश के दोनों भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। 4, 5, 6 और 7 नवंबर को भी यूपी के मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखाई देर रहा है। इस दौरान दिन में धूप निकलेगी और थोड़ी गर्मी भी पड़ेगी। वहीं सुबह और शाम को हल्की-हल्की ठंड भी पड़ेगा। कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा पड़ने की भी संभावना जताई गई है।

दस नवंबर के बाद ठंड देगी दस्तक

दस नवंबर के बाद मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जताई गई है। दस नवंबर के बाद से प्रदेश के कई जिलों में ठंड की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन यह ठंड अभी केवल सुबह और शाम को ही पड़ेगी। उसके बाद जैसे जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ता जाएगा ठंड भी उसी तरह से बढ़ती जाएगी।

Tags:    

Similar News