Aaj Ka Mausam: अभी मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानिए दिवाली पर कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम

Aaj Ka Mausam: यूपी में कई दिनों से लगातार मौसम एक जैसा बना हुआ है। दिन में धूप निकल रही है तो सुबह-शाम मौसम में नरमी देखी जा रही है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बना रहेगा।;

Written By :  Network
Update:2024-10-31 06:53 IST

UP Weather Update (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं आज यानी 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन भी मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। दिवाली के मौके पर मौसम को लेकर किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी जिससे गर्मी पड़ेगी।

इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं अब सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है। सुबह और शाम हल्की ठंड पड़ रही है। दिवाली के बाद से ठंड और बढ़ने लगेगी। वहीं मौसम विभाग की मानें तो नवंबर की शुरुआत में भी मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलने वाला है। इसी तरह का मौसम नवंबर के पहले सप्ताह में देखने को मिल सकता है। दिन में तेज धूप खिली रहेगी। मौसम साफ रहेगा।

कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं 

बुधवार को लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, मिर्जापुर, चित्रकूट, बांदा, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहा। दिन में तेज धूप से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। दिवाली के दिन भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, सुल्तानपुर, अमेठी, गाजीपुर, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन में तेज धूपी खिली रहेगी। इस दौरान कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

जानिए एक से पांच नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में भी मौसम में कोई परिवर्तन का अनुमान नहीं है। प्रदेश में 1 नवंबर को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। मौसम साफ रहेगा। 2 नवंबर यानी शनिवार को मौसम में किसी प्रकार के बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं। प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 3, 4 और 5 नवंबर को भी मौसम जस का जस रहेगा। इस दौरान भी कहीं बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। दिन में धूप खिली रहेगी। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों मौसम साफ रह सकता है।

Tags:    

Similar News