Aaj Ka Mausam: सुबह-शाम ठंड और दिन में गर्मी, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में Aaj मौसम का मिजाज

Aaj Ka Mausam: प्रदेश में बारिश न होने से मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से मौसम जस का तस बना हुआ है। सुबह और शाम को जहां ठंड पड़ रही है तो वहीं दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है।;

Report :  Network
Update:2024-10-28 06:57 IST

UP Weather Update (Pic: Social Media)

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में अब मौसम में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है। अब ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह धुंध और हल्का कोहरा भी पड़ रहा है। वहीं दिन में जहां तेज धूप के चलते गर्मी हो रही है तो वहीं रात अब ठंडी होने लगी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी इस बीच फेल होता दिख रहा है। रविवार को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं रिकार्ड की गई। मौसम में कोई ज्यादा बदलाव न होने का यही कारण भी है। बीते कई दिनों से प्रदेश में मौसम एक जैसा ही बना हुआ है। दिन में तेज धूप खिली रह रही है। जिससे गर्मी पड़ रही है। वहीं जैसे-जैसे शाम होती जाती है मौसम में नरमी देखने को मिलती है और रात ठंड हो जाती है।

रविवार को भी लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, सीतापुर, हरदोई, अमेठी, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में दिन में तेज धूप निकली रही, जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कुछ जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन कही भी बारिश दर्ज नहीं की गई है।

रविवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 19.5℃ तक पहुंच गया, जबकि बुलंदशहर में 19℃, इटावा में 17.6℃, गजीपुर में 19℃, झांसी में 19.1℃ और लखनऊ में 21.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज

आज यानी 28 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया गया है तो वहीं पूर्वी यूपी में दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। यह बारिश बहुत हल्की से हल्की होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो 28 और 29 अक्टूबर को वाराणसी और प्रयागराज मंडल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया और आजमगढ़ में सोमवार को बारिश हो सकती है। साथ ही मऊ, जौनपुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

जानिए दिपावली पर कैसा रहेगा मौसम

वहीं 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को भी जहां पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा तो वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। है। इसके अलावा 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दिन में धूप खिली रहेगी तो वहीं सुबह-शाम को ठंड पड़ेगी।

Tags:    

Similar News