Aaj Ka Mausam: UP के कई जिलों में सर्दी का दिखने लगा असर, जानिए कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार 20 नवंबर के बाद सर्दी पड़ने लगेगी। लेकिन चार-पांच दिनों तक मौसम में अभी कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला है।

Report :  Network
Update:2024-11-10 06:57 IST

Weather Update: सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

Aaj Ka Mausam: अब मौसम में धीरे-धीरे परिवर्तन देखने को मिल रहा है। यूपी के कई जिलों में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। रात सर्द होने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में कोहरा भी पड़ने लगा है। वहीं दिन के मौसम में अभी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। दिन में तेज धूप के साथ गर्मी का भी अहसास हो रहा है। सुबह भी ठंड अच्छी-खासी पड़ रही है। नवंबर की दस तारीख हो गई है उसके बाद भी अभी ठंड जिस तरह से पड़नी चाहिए वैसी नहीं पड़ रही है।

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में सुबह-सुबह धुंध के साथ कोहरा भी छाया रहा जिससे लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार 20 नवंबर के बाद अच्छी-खासी सर्दी पड़ने लगेगी। वहीं दिसंबर के पहले सप्ताह से सर्दी कड़ाके की पड़ने लगेगी। फिलहाल अभी यूपी में चार-पांच दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है। प्रदेश में अभी भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। आज यानी रविवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान कहीं भी बारिश की कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं दिन में तेज धूप निकली रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच-छह दिन तक प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है।

जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिना में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 11 नवंबर यानी सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है तो वहीं पश्चिमी यूपी के हापुड़, मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ व आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। सोमवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के दोनों भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में आने वाले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 12 नवंबर को भी मौसस साफ रहने की संभावना है। इस दौरान दिन में तेज धूप निकलेगी और रात ठंडी रहेगी। वहीं 13 और 14 नवंबर को प्रदेश के दोनों भागों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध के साथ कोहरा पड़ने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

Tags:    

Similar News