Aaj Ka Mausam: दिवाली से मौसम लेगा करवट, पड़ने लगेगी सर्दी, जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: प्रदेश में कई दिनों से मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। दिन में धूप से गर्मी पड़ रही है। दिपावली के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।;

Report :  Network
Update:2024-10-29 07:21 IST

Weathet Update (Pic:Social Media)

Aaj Ka Mausam: यूपी में मौसम कई दिनों से जस का तस बना हुआ है। इस समय प्रदेश में ठीक-ठाक गर्मी पड़ रही है। दिन में तेज धूप निकल रही है। वहीं सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी पड़ रही है इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अक्टूबर का महीना अब खत्म होने को है उसके बावजूद भी लोग पंखा और कूलर चला रहे हैं। वहीं कई जिलों में न्यूनतम तापमान बदलने से रात के समय हल्की-हल्की गर्मी बढ़ने लगी है। मंगलवार को भी प्रदेश के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। जहां पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है तो वहीं पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा। दिपावली के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

 पूर्वी यूपी में बारिश का अनुमान 

सोमवार को भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुआ। मौसम विभाग ने प्रदेश में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था लेकिन इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकार्ड नहीं की गई। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को यानी 29 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं पश्चिमी यूपी में इस दौरान मौसम में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग की ओर से सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

जानिए प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप निकली रहेगी और शाम होते-होते मौसम में कुछ नरमी देखी जा सकती है। वहीं मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान जताया है। वहीं न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होने की बात कही गई। न्यूनतम तापमान दो दिनों तक इसी तरह से रहने की संभावना है। वहीं 30 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। 31 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन इस दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा।

वहीं यूपी में तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में अब बदलाव देखने को मिल रहा है। कई जिलों में जहां न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे पहुंचा गया था वहां अब फिर से 20℃ के पार पहुंच गया है। मुजफ्फरनगर में 18.9℃ और मेरठ में 19.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच बना हुआ है। इसी के चलते रात में भी गर्मी पड़ रही है।

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार वार को मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप निकलेगी जिससे गर्मी का एहसास होगा। वहीं जैसे-जैसे दिन ढलता जाएगा मौसम में नरमी देखने को मिलेगी। वहीं दिन में कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी लेकिन बारिश का कोई संभावना नहीं है।

Tags:    

Similar News