शामली: AAP का केंद्र पर तीखा हमला, बोले- सपूतों की नही कपूतों की सरकार
बजट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि किसानों पर आंसू गैस के गोले लाठियां पर सारी जा रही है। किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी किसान जमा हुआ है।;
शामली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 नए कृषि कानून बनाकर देश के किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। इन तीनों कानून से कालाबाजारी जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने तीन कृषि कानून पर नहीं बल्कि किसानों के डेथ वारंट पर साइन किया है जिसको वापस लेना जरूरी है।
किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान
शनिवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शामली में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आगामी 28 फरवरी को मेरठ में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि काले कानून को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन भाजपा नेता उनका मजाक उड़ाते हुए उनको आंदोलन जीबी और परजीवी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें... LPG सिलेंडर पर बड़ी खबर: ऐसे पता लगाएं सब्सिडी का स्टेटस, बेहद आसान है तरीका
किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा किसान शहीद
उन्होंने कहा कि किसानों पर आंसू गैस के गोले लाठियां पर सारी जा रही है। किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी किसान जमा हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तीनों काले कानूनों में एमएसपी की गारंटी नहीं दी गई जिससे जमाखोरों को कालाबाजारी करने का बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मौत का वारंट जारी किया है जिस को खत्म करना बहुत जरूरी है।
'प्रधानमंत्री ने संसद में एमएसपी पर झूठ बोला है'
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने संसद में एमएसपी पर झूठ बोला है। देश की संपत्ति को बेचने का काम मोदी सरकार कर रही है। केंद्र में सपूत के नहीं बल्कि कपड़ों की सरकार चल रही है जो देश की प्रॉपर्टी को बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के हिंदुस्तानियों को जाति धर्म में उलझा कर रख रही है।
'डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे'
बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पास किया है। वह देश की जनता के लिए चिंता का विषय है जिसमें डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और महंगाई लगातार आम जनता की कमर तोड़ रही है। उन्होंने पड़ोसी देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां ₹50 से लेकर ₹60 तक पेट्रोल बिक रहा है वही हमारे देश में सो रुपए से अधिक कीमतों पर पेट्रोल के दाम पहुंच चुके हैं जिससे आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा के सांसद किसानों पर लाठियां चलवा रहे हैं लेकिन उनको निलंबित नहीं किया जा रहा जबकि हमने बिल का विरोध किया तो मुझे निलंबित कर संसद से बाहर निकाल दिया गया।
रिपोर्ट- पंकज प्रजापति
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।