लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने यूपी के निजी शिक्षण संस्थानों में मनमानी फीस वसूले जाने का आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रांतीय संयोजक दिलीप पांडेय ने कहा कि ये संस्थान फीस को रंगदारी की तरह वसूलते हैं। पार्टी ने कहा कि फीस बढ़ोतरी पर कार्रवाई के बजाय प्रदेश सरकार इसे बढ़ावा दे रही है
आप का सपा पर हमला
-आप ने कहा कि अखिलेश सरकार शिक्षा को व्यवसाय बनाने का समर्थन कर रही है।
-एक निजी शिक्षण संस्थान के उद्घाटन पर सीएम अखिलेश ने कहा था कि निजी कॉलेज नहीं होते तो यूपी में शिक्षा का बेड़ा गर्क हो जाता।
-सीएम के बयान को आप ने शर्मनाक बताया।
दिल्ली से की यूपी की तुलना
-आप नेता ने दिल्ली की शिक्षा नीतियों की तारीफ की।
-आबादी और एरिया के हिसाब से बहुत छोटा होने के बावजूद दिल्ली का शिक्षा बजट उत्तर प्रदेश से ज्यादा हैं।
-दिल्ली सरकार ने शिक्षा के बजट में 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 10,690 करोड़ किया।
-यूपी में 25 करोड़ की आबादी पर 9,977 करोड़ रुपये का बजट है।
-दिल्ली में इस साल 8000, जबकि यूपी में 7000 नए क्लास रूम बनाने का फैसला हुआ है।
बने फीस नियंत्रण के लिए बोर्ड
-आप नेता ने कहा कि वो सीएम अखिलेश से मिल कर फीस नियंत्रण के लिए बोर्ड गठन की मांग करेंगे।
-शिक्षण संस्थानों में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।