इन मांगों को लेकर PM से मिलने पहुंचा साधू, मिली निराशा तो कहा...
वही मांगे अब सीएम योगी से मिलकर रखेंगे। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल चुके है। आज वह शाहजहांपुर के नैशनल हाईवे पर पहुचे है। वह इसीलिये तरह से लेट लेटकर लखनऊ मे सीएम से मिलने जा रहे हैं।
शाहजहांपुर: एक पुजारी जो जन समस्याओं को लेकर जमीन पर लेट लेकर पीएम से मिलने दिल्ली पहुचा। लेकिन वहां उसको पीएम से मिलने नही दिया गया। उसके बाद वह अपने घर नही गया। वह दिल्ली लखनऊ के लिए निकल पड़ा और अब सीएम योगी से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा। आज वह यूपी के शाहजहांपुर के नैशनल हाईवे 24 पर पहुचा। जहां किसी अनहोनी से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसको एक घेरे मे लेकर हाईवे पार कराया।
जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के रहने वाले पुजारी राहुल शर्मा पुत्र त्रिभुवन शर्मा ने जन समस्याओं को लेकर दण्डवत यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा उन्होंने 22 मई 2018 को शुरू की थी। वह जन समस्याओं को पीएम मोदी से मिलकर उनके सामने रखने को थे। जिसके लिए वह जमीन पर लेट लेटकर पहुचे भी थे।
ये भी पढ़ें- व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आयेंगे फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जीगलर
पुजारी राहुल शर्मा का कहना है कि जब पीएम आफिस पहुचे और उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मिलने के लिए अर्जी दी तो पीएम ने मिलने से इंकार कर दिया। कहा गया कि वह घर जाएं। उसके बाद वह घर तो नही गया। लेकिन उसने वहां से सीएम योगी से मिलने का मन बना लिया और अपनी जिन मांगों को पीएम मोदी के सामने रखने को थे।
वही मांगे अब सीएम योगी से मिलकर रखेंगे। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए निकल चुके है। आज वह शाहजहांपुर के नैशनल हाईवे पर पहुचे है। वह इसीलिये तरह से लेट लेटकर लखनऊ मे सीएम से मिलने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में बनेगा जीएसटी राज्य अपीलीय अधिकरण, राज्य सरकार ने केन्द्र को भेजा प्रस्ताव
पुजारी राहुल शर्मा की ये मांच मांगे हैं-
1. सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के बच्चों को बालिग होने तक उनकी पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाए। साथ ही अगर शहीद की पत्नी दूसरी शादी करती है तो उसकी पेंशन बंद की जाए।
2. सभी विभागों की तरह पुलिस विभाग की भी ड्यूटी निर्धारित की जाए। और पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
3. जो बच्चे भीख मांग रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए। उन बच्चों को अनाथ आश्रम मे भेजा जाए।
4. जो बच्चे अपने बूढ़े मां बाप को घर से निकाल देते है। इस पर कठोर कानून बने और ऐसे बच्चो को पांच साल तक की सजा मिले।
5. हिंदू हो या मुसलमान जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, शशि थरूर के मौसा-मौसी BJP में शामिल