दिव्‍यांग के काटे बाल पिलाया पेशाब, मुंह काला कर गांव में घुमाया

Update: 2016-05-21 11:27 GMT

बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुर सरोरा गांव में अफवाह फैलाने के आरोप में एक दिव्‍यांग को पेशाब पिला दिया गया। इतना ही नहीं दबंगों ने उसके बाल काटकर मुंह काला किया और पूरे गांव में घुमाया। दिव्‍यांग पर आरोप था कि उसने लड़की को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई है।

क्‍या है पूरा मामला

-सैदपुर सरोरा गांव में रहने वाला चंद्रपाल बाएं हाथ से विकलांग हैं।

-चंद्रपाल के अनुसार उसी गांव में सर्वेश जोकि अब शास्त्रीनगर थाना प्रेमनगर में किराए पर रहता है।

-सर्वेश की बेटी को लेकर पिछले कई दिनों से गांव में अपवाह फैली थी।

-इसके बाद गांव के ही किसी व्यक्ति ने सर्वेश को फोन करके इन अफवाहों के बारे में बताया।

-सर्वेश को यह बात बेहद नागवार गुजरी, वह गांव पहुंचा और लोगों से इस अफवाह को फैलाने वाले के बारे में पूछताछ शुरू की।

सर्वेश ने घर में बुलाकर की पिटाई

-गांव के एक व्यक्ति ने सर्वेश को चंद्रपाल के बारे में बताया कि यही ऐसी चर्चा फैला रहा है।

-चंद्रपाल का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर सर्वेश अपने भाई नारायणदास के साथ उसको बहाने से घर लेकर गया।

-सर्वेश के साथ घर में सभी लोग मौजूद थे, वहां महिलाएं भी थीं।

-सर्वेश ने उसको दबोचकर जमीन पर गिरा दिया, सभी ने मिलकर उसके सिर के बाल काट दिए।

-सर्वेश और वहां मौजूद लोगों ने चंद्रपाल को बहुत मारा वह उसको अफवाह फैलाने के लिए धमका रहे थे।

-जबकि चंद्रपाल खुद को बेगुनाह बताते हुए गिड़गिड़ा रहा था।

-आरोप है कि दबंगों ने उसको पेशाब पिलाई, इसके बाद बांधकर घर के एक कोने में डाल दिया।

मुंह काला कर गांव में घुमाया

-परिवार ने तय किया कि बदनामी गांव में हुई है इसलिए चंद्रपाल को भी गांव में घुमाना चाहिए।

-इसके बाद चंद्रपाल का मुंह काला करके सभी ने गांव में घुमाया।

-आरोपी चिल्लाते जा रहे थे कि तूने बदनामी कराई जबकि लड़की घर में मौजूद है।

-उसी की सजा तुझे दे रहे हैं, चंद्रपाल ने भोजीपुरा थाने में तहरीर दी है।

-पुलिस ने जसपाल, सर्वेश और रूपचंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ग्राम प्रधान राम बहादुर ने क्‍या कहा

-गांव में हुई घटना बहुत निंदनीय है, चंद्रपाल ने कोई अपराध नही किया है।

-इस तरह से खुद सजा देना कहां का कानून है, यह सरासर दबंगई है।

क्‍या कहा एसओ जेपी यादव ने

-हां गांव में घटना हुई है, पेशाब पिलाने वाली बात गलत है, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

-एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है, दो अन्य को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

एसपी देहात यमुना प्रसाद ने क्‍या कहा

-तहरीर के आधार पर मारपीट और बवाल की धारा में केस दर्ज किया गया है।

-आरोपियों की तलाश कर रहे हैं, रूपचंद्र को पकड़ लिया गया है।

Tags:    

Similar News