CM अखिलेश ने दूर की अमर की शिकायत, जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

Update: 2016-08-27 08:20 GMT

लखनऊ : सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की शिकायत दूर करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने उनकी (अमर सिंह) खास दोस्त जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि इससे अमर के दर्द पर मरहम तो जरूर लगा होगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुलायमवादी अमर सिंह ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया जा रहा है। सीएम अखिलेश के बारे में भी उन्होंने कहा था कि 'उनसे तो फोन पर बात भी नहीं हो पाती। उनका सचिव कहता है कि आपका नाम लिस्ट में है, समय आने पर बात करवा दी जाएगी।' इस पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा था 'बात ही करूंगा तो काम कब करूंगा।'

ये भी पढ़ें ...सिपाही ने CM को दिखाया UP का आइना, कहा-दोबारा नहीं आएगी सपा

क्या था मामला ?

-तीन-चार दिन पहले राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने पद से इस्तीफे की धमकी दी थी।

-अमर सिंह की शिकायत थी अब मुख्यमंत्री ना तो उन्हें समय देते हैं और ना ही उनसे बात करना पसंद करते हैं।

-अमर सिंह ने दोस्त फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सपा सांसद जयाप्रदा को भी पार्टी की ओर से महत्व ना देने की शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें ...हाजी अली पर हाईकोर्ट के फैसले से उलेमा में हलचल, अपील का समर्थन

जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

-इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया है।

-जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।

-उन्हें कैबिनेट मंत्री की सुविधा प्रदान की जाएगी।

-उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष विख्यात गीतकार गोपाल दास नीरज हैं।

Tags:    

Similar News