Lucknow Fire Photos: होटल लिवाना अग्निकांड के बाद प्रशासन सख्त, सहारागंज मॉल के Fire Fighting System का किया निरीक्षण

Lucknow: पुलिस प्रशासन फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम को लेकर सख्त नजर आ रही है। इसी के मद्दे नजर लखनऊ पुलिस ने हज़रतगंज स्थित सहारागंज मॉल के फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण ।

Update: 2022-09-06 10:29 GMT

लखनऊ के सहारागंज मॉल के Fire Fighting System का निरीक्षण: Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित होटल लिवाना में बीते दिन आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था जिसमें चार लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम (fire fighting system) को लेकर सख्त नजर आ रही है। इसी के मद्दे नजर लखनऊ पुलिस ने हज़रतगंज स्थित सहारागंज मॉल (Saharaganj Mall) के फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम (fire fighting system) का निरीक्षण ।

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

होटल लिवाना अग्निकांड के बाद प्रशासन हुआ सख़्त।

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

 हज़रतगंज स्थित सहारागंज मॉल (Saharaganj Mall) के फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम (fire fighting system) का निरीक्षण करती लखनऊ पुलिस। 

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

हज़रतगंज स्थित सहारागंज मॉल (Saharaganj Mall) में पुलिस ने सुरक्षा के सम्बंधित सभी पहलुओं की छान-बीन की।  

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

बता दें कि राजधानी में स्थित होटल लिवाना में बीते दिन आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था।

 

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

सोचने वाली बात यह है कि जब कोई बड़ा हदसा हो जाता है, उसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुलती है।

 

Photo- Ashutosh Tripathi (Newstrack)

होटल लिवाना अग्निकांड में चार लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News