Asad Ahmad Encounter: 'अब खतरा और बढ़ गया, बेटा खत्म होने का बदला ले सकता है अतीक'...उमेश पाल की पत्नी जया पाल बोलीं

Asad Ahmad Encounter: माफिया अतीक के बेटे असद के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी इस मर्डर केस में आरोपी हैं। उमेश पाल की विधवा को खतरे की आशंका है। उनका कहना है कि अब खतरा और बढ़ गया है।

Update:2023-04-15 00:27 IST
जया पाल (Social Media)

Jaya Pal on Asad Ahmad Encounter: झांसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने गुरुवार (13 अप्रैल) को बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस पर अब उमेश पाल की पत्नी जया पाल (Jaya Pal Reaction) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो किया, वह ठीक है। प्रशासन ने मुझे न्याय दिलाया है। मेरे पति के कातिलों को सजा मिली है।' लेकिन, जया पाल ने आने वाले खतरे को लेकर आशंका जाहिर की है।

उमेश पाल की विधवा जया पाल का कहना है कि 'अब खतरा और बढ़ गया है। आज अतीक अहमद का बेटा खत्म हुआ है। ऐसे में वह बदला ले सकता है। अब जो भी अपराधी बचे हैं, प्रशासन और सरकार उन्हें पकड़कर सजा दिलाए। जया पाल ने आगे कहा, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी इस हत्याकांड में दोषी हैं।'

'बेटे के एनकाउंटर के बाद अतीक के मन में भय जरूर होगा"

जया पाल ने कहा, 'अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। उसका भाई अशरफ बरेली जेल में कैद है। उन्हीं के कहने पर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने प्रयागराज में हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद अतीक के बेटे असद ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। प्रशासन को उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लेना चाहिए। क्योंकि, बेटे के एनकाउंटर के बाद अतीक के मन में भय जरूर आया होगा। जब तक ये लोग जड़ से खत्म नहीं होंगे, तब तक हमारे अंदर डर बना ही रहेगा।'

जया पाल- अतीक कभी भी बदला ले सकता है

उमेश पाल की पत्नी जया पाल (Umesh Pal Wife Jaya Pal) ने कहा कि, 'अतीक अहमद का डर हर किसी के दिमाग में बैठा है। अब इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, डेढ़ महीने से ज्यादा समय हो गया है। मैं हर दिन डर के साए में जी रही हूं। डर से घर के बाहर तक नहीं निकल पा रही। जया पाल का कहना है कि अतीक अहमद कभी भी बदला ले सकता है।'

'बाबाजी सब देख रहे हैं'

जया पाल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, फिलहाल बाबा जी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) सब देख रहे हैं। उनसे कुछ भी छुपा नहीं है। उन्होंने भरोसा जताया, सरकार और प्रशासन जो करेगा, वो अच्छा ही करेगा। जया पाल ने सीएम योगी को पिता तुल्य बताया। बोलीं, आतंक के खात्मे की शुरुआत हुई है। मुझे सहयोग मिलेगा, तो मैं समाज से आतंक को खत्म करने का प्रयास करूंगी।'

Tags:    

Similar News