कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- VVIP जनपद होने के बाद पिछड़ा रहा अमेठी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अमेठी पहुंचे।

Update:2018-12-21 16:45 IST

अमेठी: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अमेठी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को कोर्ट का झटका: 2 हफ्तों में हेराल्ड हाउस खाली करें

यहां निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की शुरूआत में ही कह डाला कि अमेठी जनपद आजादी के बाद से लगातार वीवीआईपी जनपद होने के बावजूद विकास से पिछड़ा था।

सीएम ने और क्या कहा

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद और भी प्रगति से बढ़ेगा अमेठी का विकास।
  • हमारी सरकार ने 8 पैकेज में 340 किलोमीटर लम्बा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कार्य को प्रारम्भ किया।
  • एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा भी बनाना चाहते हैं, जिससे स्थानीय नवजवानों के लिए रोजगार और नौकरी की संभावनाओ को आगे बढ़ाया जा सके।
  • प्रधानमंत्री ने 14 जुलाई को इसका शिलान्यास किया था। 15 जून तक हम आधा काम कम्पलीट कराना चाहते हैं। 24 महीनों में पूरा कम्पलीट करने का काम कर रहे हैं।
  • हर किसान को कंपनसेशन मिलेगा, जो भी अनुरुप है वो उसको उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा इस पूरे कार्य में नहीं होगी।
  • चूंकि बड़ा महत्वपूर्ण एक्सप्रेस वे बनने जा रहा, इसलिए डम्पर यहां पर कार्य करेंगे। सड़कों पर आएंगे-जाएंगे, सड़के ख़राब होगी उन सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए कार्यदायी संस्था को कहा गया है।
  • पूर्वांचल के विकास में एक्सप्रेस वे मील का पत्थर साबित होगा।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कम लागत में अच्छा एक्सप्रेस वे होगा।

यह भी पढ़ें: कलकत्ता हाईकोर्ट में लोअर डिवीजन सहायक के 200 पदों पर निकली भर्ती

यह भी पढ़ें: यूपी: पीसीएस अफसरों को मिला प्रमोशन और अतिरिक्त चार्ज

Tags:    

Similar News