Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिलेश ने सरकार को 'कायदे' से समझा दिया
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ के दौरान हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। रात करीब 2 बजे रास्तों पर लगी बैरिकेडिंग का एक हिस्सा गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई।;
Akhilesh Yadav On BJP
Mahakumbh Stampede: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुए भीषण हादसे ने पूरे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया। रात करीब 2 बजे रास्तों पर लगी बैरिकेडिंग का एक हिस्सा गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई। पोल 11 से 17 के बीच हालात अचानक बेकाबू हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक कुछ लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य घायल हैं।
बैरियर टूटने से हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगभग तीन बार फोन कर हालात की जानकारी ली। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। हमारी सरकार से अनुरोध है कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस से निकटतम सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में पहुंचाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को शव सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। जो लोग अपनों से बिछड़ गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द मिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी बढ़ाई जाए ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।"
उन्होंने आगे कहा कि शाही स्नान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए राहत कार्यों के साथ-साथ सुरक्षित प्रबंध किए जाएं, ताकि मौनी अमावस्या के शाही स्नान को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके। श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य बनाए रखें तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। घटना के बाद श्रद्धालुओं में भय और दुख का माहौल है। कई लोगों की आंखों में आंसू हैं—किसी ने अपना खो दिया, तो कोई अपनों से बिछड़ गया। इस भयावह दृश्य को जिसने भी देखा, वह स्तब्ध रह गया। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्रशासन श्रद्धालुओं से लगातार संयम बनाए रखने की अपील कर रहा है।