कोरोना मरीजों की मौत के बाद चुरा लेते थे मोबाइल और पैसे, तीन आरोपी गिरफ्तार

देश में कोरोना तांडव मचा रहा है। हर रोज लाखों लोग दम तोड़ रहे हैं। जिसे देख हुए कई संगठन व समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

Reporter :  B.K Kushwaha
Published By :  Shweta
Update: 2021-05-17 15:57 GMT
पकड़े गए आरोपी 

झांसीः  देश में कोरोना तांडव मचा रहा है। हर रोज लाखों लोग दम तोड़ रहे हैं। जिसे देख हुए कई संगठन व समाजसेवी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस मुसीबत के समय का फायदा उठा रहे हैं। एक ऐसे ही गिरोह को झांसी की नबाबाद थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस के अनुसार झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज कोरोना वार्ड में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों की मृत्यु के बाद उनके मोबाइल फोन व रुपये आदि चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम लगाई गई थी। इस टीम को सूचना मिली कि मेडिकल में तैनात कुछ सफाईकर्मी ही इस काम को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम दोन थाना बड़ागांव निवासी अंकित अहिरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। अंकित के इस काम में उसी के गांव के प्रभात अहिरवार व विष्णु अहिरवार भी सहयोग करते थे। यह दोनों भी सफाईकर्मी हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

डेड बॉडी का मोबाइल फोन व रुपये उठाते थे

आपको बताते चले कि पकड़े गए अंकित ने बताया कि कोविड मरीज की मौत के बाद वह लोग डेड बॉडी को सील करते थे। चूंकि परिवार के लोग उस वक्त पास नहीं होते थे तो इसी का फायदा उठाकर हम लोग डेड बॉडी से मोबाइल फोन व रुपये आदि उठा लेते थे। अंकित ने आगे बताया कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। वह दर्जनों मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात कर चुके हैं। कुछ मोबाइल फोन तो बेच भी दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News