Agniveer Admission Rally: अयोध्या में 16 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती, कैंडिडेट्स के पास ये दस्तावेज जरूरी

Agniveer Admission Rally: अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों को रैली बहाली समय कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-10-30 11:01 IST

Agniveer Admission Rally Ayodhya (photo: social media ) 

Agniveer Admission Rally Ayodhya: नवंबर में अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होगी। भर्ती 16 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगी। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट में तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में डोगरा रेजिमेंट के कर्नल जे एस साहनी भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती रैली 16 नवंबर से 5 दिसंबर तक डोगरा रेजीमेंटल सेंटर अयोध्या में होगी।

सफल कैंडिडेट का 7 व 8 दिसंबर को मेडिकल और दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। रैली में अयोध्या के अलावा अन्य जिलों मसलन प्रयागराज, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बस्ती, कौशाम्बी, महाराज गंज, प्रतापगढ़,रायबरेली, संतकबीर नगर, सिदार्थ नगर, सुल्तानपुर आदि के आवेदक भाग लेंगे।

वहीं, सामान्य भर्ती रेगुलर स्कीम के तहत सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी की रैली 10 दिसंबर से 24 दिसंबर तक डोगरा रेजीमेंट सेंटर अयोध्या में होगी। सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी 2023 को होगी। डीएम ने इन परीक्षाओं को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी को ट्रांसपोर्ट/बस की व्यवस्था, नगर निगम की लाइटिंग एवं पीने का पानी, शौचालय व सफाई के उचित इतंजाम करने के निर्देश दिए।

रैली के समय इन दस्तावेजों की जरूरत

अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों को रैली बहाली समय कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट), 20 पासपोर्ट साइज फोटो(जिसमें हेयर कट व सेविंग ठीक से हो, सिख उम्मीदवार अपवाद), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाम पत्र, धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित सर्टिफिकेट (21 साल से कम उम्र के अभ्यर्थियों के लिए), एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि हो तो), आधार कार्ड और पैन कार्ड, सिंगल बैंक खाता संख्या और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

Tags:    

Similar News