AGRA: रेलवे अस्पताल में अजब-गजब मामला, इलाज कराने गई महिला की डॉक्टरों ने कर दी नसबंदी
Agra News: आगरा के रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक महिला की जिंदगी खराब कर दी । बिना जानकारी के डॉक्टरों ने महिला की नसबंदी कर दी है ।;
Agra News: आगरा के रेलवे अस्पताल (Agra Railway Hospital) में इलाज का अजब-गजब मामला सामने आया है । डॉक्टरों की लापरवाही ने महिला की जिंदगी खराब कर दी है । बिना जानकारी के डॉक्टरों ने महिला की नसबंदी (Tubal ligation) कर दी है । मामला आरपीएफ कांस्टेबल योगेश बघेल की पत्नी का है । निर्मला इन दिनों रेलवे अस्पताल में भर्ती है और वहां के डॉक्टरों को पल-पल कोश रही हैं ।
इसके पीछे वजह भी है । वजह ऐसी है कि हर कोई हैरान है। धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर से परेशान हैं । आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) योगेश बघेल का कहना है कि उन्होंने पत्नी को इलाज के लिए 17 मार्च को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था । उनकी पत्नी का अबॉर्शन होना था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दिए बगैर पत्नी निर्मला की नसबंदी कर दी ।
चिकित्सकों की लापरवाही निर्मला की जिंदगी की बर्बाद
योगेश बघेल ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से करने के साथ रेलवे अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी है । योगेश बघेल ने उनकी पत्नी निर्मला के इलाज में शामिल सभी डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । योगेश का कहना है कि सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए । ताकि भविष्य में किसी मरीज के साथ इस तरह का कृत्य ना किया जाए । चिकित्सकों की लापरवाही से योगेश की पत्नी निर्मला बेहद परेशान हैं ।
डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग
उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से अब निर्मला मां नहीं बन पाएंगी । निर्मला ने भी डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने भी 3 सदस्य कमेटी का गठन करवाकर मामले की जांच शुरू करवा दी है । मंडल वाणिज्य प्रबंधक का कहना है कि 48 घंटे में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपीगी । रिपोर्ट के आधार पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022