Agra News: सदर थाना पुलिस ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
Agra News Today: आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने ₹8000 के नकली नोट बरामद किए है
Agra News Today: उत्तर प्रदेश के आगरा में सदर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो शहर के बाजारों में नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था । नकली नोटों को असली बनाकर बाजार में बेच रहा था । काले कारोबार से मोटी कमाई कर रहा था । पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने ₹8000 के नकली नोट बरामद किए है । सभी नकलों नोट ₹500 रुपये के हैं । ₹500 का असली नोट भी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है ।
एक स्कूटी , एक रंगीन प्रिंटर और नोट बनाने में प्रयोग किया जाने वाला सफेद आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है । पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम राजेश कुमार , हरिओम ,अवधेश , श्यामसुंदर ,और लक्ष्मण है । सभी आरोपी आगरा के रहने वाले हैं । आपस में दोस्त बताये जा रहे हैं । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह नकली नोट छापने का काम करते हैं । नकली नोट बाजार में चलाकर मुनाफा कमाते हैं । पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी हरिओम का हेल्प का भी है ।
आरोपी अपने हेल्थ क्लब में नकली नोट छापने का काम कर रहा था । इसके साथ ही गिरोह के अन्य 4 सदस्यों से किराया भी वसूल कर रहा था । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 585 , 498ए 498 बी 498 सी 498 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है । सीओ सदर ने बताया कि हरिओम के सूर्य हेल्थ क्लब में नोट छापने की सूचना मिली थी । सूचना पर छापेमारी की गई । मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।