Agra News: प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, पति और ननदों ने उतारा मौत के घाट

Agra News: मृतका की शादी वर्ष 2014 में फिरोजाबाद के रहने वाले अमित गौतम के साथ हुई थी । महिला मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है ।

Report :  Rahul Singh
Update:2022-06-24 16:12 IST

महिला की पति और नंदो ने की हत्या (फोटो: सोशल मीडिया )

Agra News: प्रेमी के साथ लिवइन रिलेशनशिप (livein relationship) में रह रही महिला की पति और नंदो ने हत्या (woman murder) कर दी । महिला को पति और नन्दो ने प्रेमी के साथ रँगे हाथ पकड़ लिया । आरोप है कि रितिका को पति (अमित गौतम) और उसकी बहनो ने प्रेमी (विपुल) के सामने ही ओम श्री अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया । जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि मृतका की शादी वर्ष 2014 में फिरोजाबाद के रहने वाले अमित गौतम के साथ हुई थी । महिला मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली है । बताया जा रहा है कि पति अमित से अनबन के बाद पत्नी करीब डेढ़ साल से अपने प्रेमी विपुल के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी । पति अमित काफी समय से रितिका को तलाश रहा था । जब अमित को रितिका ओम श्री अपार्टमेंट में होने की जानकारी मिली । अमित अपनी बहनों के साथ अपार्टमेंट में पहुंचा, तो उसने अपनी बहनों के साथ मिलकर रितिका को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया ।

महिला की हत्या (फोटो: सोशल मीडिया )

मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । पुलिस ने महिला के पति अमित और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है । एसएसपी आगरा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

Tags:    

Similar News